शराबी पिता ने सोते हुए बेटे को मार डाला, लाेहे की राॅड से सिर पर किए वार; गुपचुप दाह संस्कार कर रहे 23 रिश्तेदार और परिजन गिरफ्तार

बीती रात शराब के नशे में धुत पिता ने गहरी नींद में सो रहे अपने बेटे के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद पिता बेटे के शव को मौके पर ही छोड़ फरार हो गया। घटना से अनभिज्ञ परिजनों व रिश्तेदारों ने अल सुबह शव का आनन-फानन में दाह संस्कार कर दिया, वहीं मामला उजागर होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दाह संस्कार में भाग ले रहे 23 जनों को धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर लिया तथा घटना के संबंध में पुलिस ने मृतक के बड़े भाई की रिपोर्ट पर पिता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। 


बेटा पिता को शराब पीने से रोकता था
नैना राम भोपा पुष्कर में सावित्री मंदिर लिंक रोड स्थित अस्थाई हैलीपेड के पास डेरा डाल कर झाेपड़ियाें में परिवार सहित रहता है तथा वह आदतन शराबी है। उसका 21 वर्षीय बेटा चेनाराम पिता को शराब पीने से रोकता था। इसके चलते बीते दोनों के बीच आए दिन विवाद होता था। बीती रात भी दोनों के बीच अनबन हुई। इसके बाद बेटा चेनाराम अपनी झोपड़ी में सो  गया। रात करीब डेढ़ बजे शराब के नशे में धुत नैनाराम ने उस पर लोहे की रॉड से प्रहार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।  उधर, अल सुबह करीब छह बजे चैनाराम की मौत की खबर सुन कर उसके अन्य परिजन व रिश्तेदार डेरे पर पहुंचे तथा आनन-फानन में शव का पास में ले जाकर दाह संस्कार कर दिया। जानकारी मिलते ही डीएसपी विनोद कुमार, थानाधिकारी राजेश मीणा मय दल-बल के मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही दाह संस्कार कर रहे कई दागी चिता को छोड़ कर भाग छूटे, जबकि पुलिस ने मौके पर मौजूद 23 दागियों को हिरासत में ले कर उन्हें धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर लिया है।


Popular posts
कोरोना संक्रमण के चलते लगातार गिर रही अर्थव्यवस्था से परेशान हेसन प्रांत के वित्त मंत्री ने खुदकुशी की, रेलवे ट्रैक पर शव मिला
वैज्ञानिकों ने कहा- समाज से हाथ मिलाना और गले मिलना खत्म हो जाएगा, इससे भावनाओं को ज्यादा खतरा
Image
ट्रम्प बोले- सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखी तो 22 लाख लोगों की जान जाएगी, व्हाइट हाउस के डॉक्टरों ने कहा- 2 लाख लोगों की मौत संभव
Image
पाकिस्तान में राशन सिर्फ मुस्लिमों को बांटा जा रहा, हिंदुओं से कहा- ये तुम्हारे लिए नहीं; सिंध के 5 लाख हिंदुओं के सामने रोजी-रोटी का संकट
40 हजार से ज्यादा मौतें: फ्रांस में 24 घंटे में 499 मौतें; इटली ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी, यहां 66 डॉक्टरों की भी मौत
Image